नालों,वेक्सीनेसन सेंटरो का महापौर ने लिया जायजा

नालों एवम वेक्सीनेसन सेंटरो का महापौर ने लिया जायजा

वार्ड पार्षद के माध्यम से टिकाकरण रजिस्ट्रेशन में होगी आसानी-महापौर
रायगढ़ महापौर जानकी काट्जु ने बरसात पूर्व शहर के बड़े नालों की सफाई काम का जायजा लेने बड़े नालों को स्थल में जाकर साथ ही शहर में चल रहे टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।उनके साथ एम आई सी सदस्य एवम स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल,शाखा यादव जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री,अमृत काट्जू,पार्षद प्रतिनिधि दिगंबर भी उपस्थित रहे।
विदित हो कि महापौर जानकी काट्जू एवम एम आई सी सदस्य,पार्षदगण,एल्डरमेन ने निगम आयुक्त के संज्ञान में बरसात पूर्व नालों की सफाई हेतु अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये थे जिसके आधार पर नगर निगम ने समय से पहले ही कार्य शुरू कर दिया है। निगम प्रशासन ने नालों की सफाई अभियान के तहत अभी तक वार्ड क्रमांक 8,48,17,39,40,42,34 के नालों की सफाई कर ली है।

जिसका आज महापौर ने स्वयं जेबा फार्म हाउस सिद्धिविनायक गली, नवापारा क्षेत्र एवम स्टेडियम के पीछे बंगला पारा स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया।
वही शहर में चल रहे वेक्सीनेसन के लिये बनाये गए 15 सेंटरो में करीब आधे सेंटरो पर महापौर ने जाकर टीकाकरण वेबसाइट से हो रहे रजिस्ट्रेशन,सेंटर में आने वालो के सुविधाओं, निगम द्वारा वार्ड कार्यालयों में संचालित हेल्प डेस्क के कार्य आदि ब्यवस्था का जायजा लिया।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि बरसात पयरव नालों की सफाई का आज हमने निरीक्षण किया वार्ड के जो बड़े नाले है उन्हें साफ किया जा रहा है उसके बाद छोटी नालियों को भी बारी बारी से सफाई किया जाएगा मैने सफाईकर्मियो से बात की उन्हें सुरक्षा के उपकरण के साथ संसाधन भी दिए गए है सफाई का कार्य पूरे गति के साथ किया जा रहा है।
वही वेक्सीनेसन सेंटर अंतर्गत म्युनिसिपल हाई स्कूल ,इंदिरा गांधी स्कूल, सेंट माइकल स्कूल,पुत्री शाला स्कूल और हेल्प डेस्क आदि सेंटरो में निरीक्षण कर ब्यवस्थाओ का जायजा लिया ,मैं सभी से अपील करती हूँ कि टीकाकरण के पूर्व
http://cgteeka.cgstate.gov.in में रजिस्ट्रेशन वार्ड कार्यालय में अपने पार्षद के माध्यम से भी कर सकते है जिसमे आप आसानी से भीड़ से बचकर टीकाकरण करा सकते है।
एम आई सी सदस्य एवम स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई के लिये मैने पत्र के माध्यम से निगम आयुक्त को सुझाव दिया था क्योंकि शहर के बड़े 12 नाले जहां जहां बारिश के समय नालों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है जैसे पैठू डबरी नाला, मोदी नगर नाला ,इंदिरा नगर नाला, गुलमोहर कॉलोनी नाला, लोचन नगर नाला, दीनदयाल कॉलोनी नाला, रेलवे गोबदा पुल नाला,लक्ष्मीपुर,जगतपुर,भगवानपुर,खेतपारा,बालसमुंद, अतर मुड़ा से केलोविहार नाला आदि की सफाई आवश्यक है

इनमें अभी तक वार्ड क्रमांक 8,48,17,39,40,42,34 आदि नालों की सफाई की जा चुकी है।
महापौर के साथ वस्तुस्तिथि को देखने नालों एवम टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किये।



