विधायक लालजीत सिंह राठिया ने किया शुभारंभ
रायगढ़ । जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुये धरमजयगढ़ में भी कोविड से संक्रमित मरीजों को इलाज की पर्याप्त सुविधा मिले इसके लिए धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया की पहल पर धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां 50 ऑक्सीजन बेड तथा 20 नार्मल बेड की सुविधा तैयार की गयी है। जिसका शुभारंभ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने किया। धरमजयगढ़ में कोविड केयर सेंटर तैयार हो जाने से अब यहां के निवासियों को इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मुहैय्या हो पाएगी।
विधायक राठिया ने कहा कि जिले में कोविड के संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिला स्तर पर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर धरमजयगढ़ में भी मरीजों की सुविधा के लिए 50 ऑक्सिजनेटेड बेड वाला कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है। इससे आसपास के इलाकों के गंभीर मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है, वे अब इस कोविड केयर सेंटर में मिल पाएगी।
कोविड केयर सेंटर में कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिये पृथक वार्ड बनाया गया है। इसके साथ ही यहां सीसीटीवी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था भी की गयी है। सिविल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ करने से अन्य मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी और आईपीडी तथा सिविल अस्पताल के अन्य कार्य प्रभावित न हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं खेल परिसर में की गयी हैं। यह सुविधाएं यहाँ सिविल अस्पताल के समान 24 घंटे मिलेंगी। इसके साथ ही प्रसव की सुविधा नजदीकी बायसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में की गयी है।