दवाई लेने जा रहे युवक को शराबी ने ईंट से फेंककर मारा
बीच बचाव करने आई युवक की पत्नी की मोड़ दी कलाई
चक्रधरनगर थाना में शराबी युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मारपीट का मामला
इस संबंध में आज 3 जुलाई को चक्रधरनगर रायगढ़ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रशांत गाईन, आई टी आई कालोनी अम्बेडकर आवास चक्रधर नगर रायगढ में अपने परिवार के साथ रहता है। बीती शाम दवाई लेने के लिये मेडिकल स्टोर जा रहा था, उसी समय आई टी आई कालोनी का गोलू यादव शराब पी कर गाली गलौच कर रहा था, जिसने प्रशांत को बेवजह अश्लील गालिंया देते हुए, जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखे ईटा से फेंककर मार दिया। जिससे प्रशांत के चेहरे पर चोंट लगी। बीच बचाव करने उसकी पत्नी आई तो उसके दाहिने हाथ की कलाई को गोलू यादव पकड कर मरोड दिया।
उक्त मामले की शिकायत पर चक्रधरनगर थाना में गोलू यादव के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया गया है।




