खरसिया । खरसिया क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बनाये गए कंटेन्मेंट जोन सहित अन्य प्रभावित ग्रामो प्रशासनिक ब्यवस्थाओ एवं कोरोना से सुरक्षा हेतु जारी दिशा निर्देशों के समुचित ढंग से पालन कराने के लिए निरीक्षण में निकले खरसिया अनुविभागीय अधिकारी गिरीश रामटेके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पीताम्बर पटेल खरसिया एवं तहसीलदार, थाना प्रभारी सुमत राम साहू द्वारा खरसिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौहापाली,टेमटेमा,चपले,जैमुरा ,पण्डरीपानी, सोंडका, बसनाझर का निरीक्षण भ्रमण कर गाँव में उपस्थित ग्राम कोटवार,सरपंचो एवम ग्रामीण आमजनों को सुरक्षा के लिहाज से 14 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर एवम अन्य समय मे भी गांवो में होने वाले शादी ब्याह को कोरोना महामारी को देखते हुये नही करने का निर्देश दिया गया। शासन के दिशा निर्देश का पालन करने का सुझाव दिया गया।