रेलवे स्टेशन के पास भगवान श्री परशुराम स्मारक स्थल का हुआ भूमि पूजन
धार्मिक नगरी खरसिया की धन्य धरा पर भगवान श्री परशुराम के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठी ऐसा लग रहा था कि खरसिया नगर का जर्रा जर्रा जय श्री परशुराम जी के नारे लगा रहा है धार्मिक नगरी के रूप में संपूर्ण भारत वर्ष में अपनी पहचान रखने वाले खरसिया नगर में आज जगत के पालन करता भगवान श्री हरि के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया विगत 4 दिवस से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विप्र समाज के सभी बच्चों युवाओं और महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया आज दिनांक 3 मई 2022 को भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा ढोल ताशे गाजे-बाजे डीजे के साथ पंडित रामानंद मुंशी राम श्री राम मंदिर से प्रारंभ की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में
सर्व विप्र समाज के लोगों ने अपनी एकता और अखंडता का प्रदर्शन करते हुए अपनी भागीदारी दर्ज की
विगत 2 वर्षों से कोरोना की वजह से शोभायात्रा नहीं निकाली जा रही थी इस बार निकाली जा रही शोभायात्रा में बच्चों महिलाओं एवं युवाओं सहित सभी प्रबुद्ध जनों का उत्साह और उल्लास देखते ही बन रहा था सभी विप्र जन शोभायात्रा में भगवान श्री परशुराम का गुणगान करते और जयकारे लगाते चल रहे थे संपूर्ण खरसिया नगर को भगवा झंडे और पताकाओं से सजाया गया था भव्य शोभायात्रा का खरसिया नगर के सभी समाज के लोगों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया एवं
भगवान श्री परशुराम जी की आरती उतारी गई शोभायात्रा में शामिल विप्र जनों के लिए मारवाड़ी युवा मंच चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गोपाल शर्मा पत्रकार ब्राह्मण युवा मंच बोल बम सेवा समिति स्टेशन चौक बेरीवाल परिवार सहित नगर के अनेकों सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह ठंडे पानी शरबत कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम लस्सी चाय बिस्किट आदि की व्यवस्था की गई थी
4 मई 2022 बुधवार संध्या 8:00 बजे भगवान श्री परशुराम जी के प्रसाद रूपी विशाल भंडारे का आयोजन परशुराम भवन स्थल पर किया जावेगा
भगवान श्री परशुराम स्मारक स्थल का हुआ ऐतिहासिक भूमिपूजन
भव्य शोभायात्रा के दौरान खरसिया नगर के हृदय स्थल रेलवे स्टेशन के पास भगवान श्री परशुराम जी के ऐतिहासिक स्मारक स्थल का भूमि पूजन विप्र समाज के प्रबुद्ध नागरिक श्री बीरबल शर्मा ने अपने शुभ हाथों से संपन्न किया जहां आने वाले कुछ दिनों पश्चात भगवान श्री परशुराम जी की शानदार और भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जावेगा यहां बताते चलें कि सर्व प्रबुद्ध समाज की बहुप्रतीक्षित मांग और इच्छा थी की खरसिया नगर में भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा लगे और स्मारक स्थल भी बनाया जाए जिसे पूरा करते हुए
नगर पालिका खरसिया की अध्यक्षा श्रीमती राधा सुनील शर्मा ने स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के निर्देश पर पी आई सी में उक्त प्रस्ताव को पास करने के पश्चात विप्र समाज की वर्षों पुरानी मांग को अमलीजामा पहनाते हुए समाज के प्रति अपनी जवाबदेही का पालन किया संपूर्ण विप्र समाज और सभी समाज के नागरिकों द्वारा
अपने संवेदनशील लाडले विधायक उमेश नंद कुमार पटेल और नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती राधा सुनील शर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है ।
सभी कार्यक्रमों को भव्यता के साथ आयोजित करने में अनूप शर्मा इंजीनियर आशुतोष शर्मा, संदेश शर्मा मनोज शर्मा रजत शर्मा हरिओम शर्मा, कमलेश शर्मा सिद्धार्थ कैलाश शर्मा,शिवम काशी शर्मा रिंकल शर्मा अभय शर्मा सहित अन्य मेहनती उत्साही युवा साथियों का विशेष योगदान रहा …