अजय आंनद शर्मा,प्रशिक्षित चौबे,एवम हनुमान प्रसाद अग्रवाल जी के निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने गहरा शौक व्यक्त किया
अजय आंनद शर्मा,प्रशिक्षित चौबे,एवम हनुमान प्रसाद अग्रवाल जी के निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने गहरा शौक व्यक्त किया
रायगढ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने नगर के ख्याति प्राप्त नागरिकों की हुई निधन गहरा दु:ख जताया है।
स्वर्गीय परिक्षित चौबे जो खेल जगत से जुड़े थे बैडमिंटन और बॉक्सिंग के ख्याति प्राप्त खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे पेशे से शिक्षक रहे दिवंगत परीक्षित जी का असमय जाना रायगढ़ खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
वहीं स्वर्गीय अजय आनंद शर्मा जी के असमय निधन से भी मैं स्तब्ध हुँ पेशे से अधिवक्ता अजय आनंद शर्मा भाजपा पार्टी से भी जुड़े थे व बहुत मिलनसार व्यक्ति थे और इसके साथ ही हमारे नगर के वरिष्ठ नागरिक स्वर्गीय हनुमान प्रसाद अग्रवाल जी का निधन का समाचार भी हमारे लिए बहुत दुखद है, हैदराबाद में इलाज के दौरान उन्होंने अपनी अंतिम साँसें ली वे समाजसेवी व धार्मिक विचारधारा के व्यक्ति थे वे नगर पालिका परिषद रायगढ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मातूराम अग्रवाल के छोटे भाई और पुरुषोत्तम अग्रवाल के चाचा जी थे
अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अनिल शुक्ला ने दिवंगत जनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए ।सभी दिवंगतजनो को अपने श्री चरणों मे स्थान दे, शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।