

माइनिंग विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दो गाड़ी शारदा मिनरल्स का था जो ओवरलोड लेकर रोड पर फर्राटे भर रहे थे। तभी घर से ऑफिस जाते समय सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने बेरियर में खड़ा कर गाड़ियों को काटा करवाना शुरू किया। जिसमें तीन गाड़ी को ओवरलोड में कार्रवाई करते हुए जप्त किया है।
माँ शारदा मिनरल्स क्रेशर पर माइनिंग विभाग मेहरबान क्यों?
मां शारदा मिनरल्स गुडेली की हाल ही दिनों में बिना रॉयल्टी पर्ची के दो गाड़ी फर्राटे भर रहे थे, जिसको सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने जब्त किया था। आज फिर दो गाड़ी को सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने ही जब्त किया है। इन गाड़ियों में 30-30 टन की रॉयल्टी पर्ची तो थी, लेकिन उसमें 40-40 टन से ज्यादा माल लेकर जा रहा था, जिसको स्वयं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने कांटा में जाकर कांटा करवाया और इन गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है और एक गाड़ी भी जप्त किया गया है। यहां मां शारदा मिनरल्स रॉयल्टी चुराने में माहिर नजर आ रहा है , लेकिन खनिज विभाग क्रेशर ऊपर जांच क्यों नहीं कर रहा है ? यह समझ से परे है।
क्या कहते हैं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक
कलेक्टर साहब के निर्देश और हमारे उपसंचालक बीके चंद्राकर के मार्गदर्शन में आज हमने गुडेली-टिमरलगा में निरीक्षण किया। जिसमें ओवरलोड तीन गाड़ी को जप्त किया गया है। वही हमारे खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने भी बिना रॉयल्टी पर्ची के एक डोलोमाइट गाड़ी को जप्त किया है। सभी गाड़ियों को बेरियर में खड़ा करा दिया गया है। अब आगे हम अपने इंस्पेक्टरों को क्रेशर पर जांच के निर्देश देंगे और अगर अनियमितताएं पाई गयी तो सील की कार्रवाई की जाएगी।



