राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब कोरोना लक्षण के आधार पर मरीज़ों को मिलेगा इलाज
राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब कोरोना लक्षण के आधार पर मरीज़ों को मिलेगा इलाज
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना जांच रिपोर्ट में हो रही देरी के बीच राज्य सरकार ने अपने फ़ैसले में कहा है कि कोरोना रिपोर्ट आने के पहले ही अब लक्षण वाले मरीज़ों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने आदेश जारी किया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि अब बिना जांच रिपोर्ट के लक्षण के आधार पर लोगों का इलाज मिल सकेगा. कोरोना जांच में देरी होने की स्थिति में दी जाने वाली दवाइयों को निर्धारित कर दिया गया है. राज्य स्तरीय ट्रीटमेंट समिति के प्रस्तावित दवा को देने का निर्देश दिया है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है.
• स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग 6 दवाओं को मंज़ूरी दी गई है.
• टैबलेट आई वर मेक्टिन 12 एमजी, पांच दिन के लिए प्रतिदिन एक गोली.
• डोक्सी साइक्लोन 100 MG, सात दिनों तक सुबह शाम एक एक गोली.
• पेरासिटामोल 650 MG, बुख़ार होने पर दिन में चार बार तीन दिनों तक.
• विटामिन सी 500 MG, दिन में दो बार 10 दिनों का डोज.
• टैबलेट जिंक 50 MG, दिन में एक बार 10 दिनों का डोज.
• दवा के साथ प्रति दिन तीन लीटर गुनगुना पानी पीएं, दिन में तीन बार भाप लें.
• आठ घंटे घंटे की नींद और 45 मिनट का व्यायम करने का निर्देश जारी.