
भक्ति एवं आस्था के महापर्व छठ पर्व के शुभ अवसर पर किरोड़ीमल नगर में खरसिया विधानसभा के विधायक प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल का आजाद चौक स्थित छठ घाट में

सभी छठव्रतियों को छठ पर्व की बधाई देते हुए छठ माता का आशीर्वाद लिया।

छठ घाट स्थित मंच से अपने संबोधन में उमेश पटेल ने छठ पर्व को इतने भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए बधाई दी और साथ ही भोजपुरी समाज की ओर से तालाब सौंदर्यीकरण के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को स्वीकृत करवाने का प्रयास किया जायेगा जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष हरिकिशोर चन्द्रा ने भी उपस्थित जनसमूह को अपने संबोधन में बधाई देते हुए अपनी एवं नगर पंचायत की ओर से सदैव हरसंभव सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया आभार प्रदर्शन नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष शर्मा के द्वारा किया गया व मंच संचालन संजय सिंह मास्टर के द्वारा किया गया तत्पश्चात मंत्री उमेश पटेल उच्चभीठी स्थित छठ घाट पहुंचे व उन्होंने वहां पर भी सभी को छठ पर्व की बधाई देते हुए समिति को अपनी ओर से सहयोग देने की घोषणा की।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से लक्षमी नारायण पटेल सुदर्शन पटेल विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा पार्षद गण मोहम्मद इक़बाल डोरीलाल चौहान संतोष साहनी एल्डरमैन विजय चौहान नवधा खूंटे भोजपुरी समाज से बृजकिशोर सिंह सालिक राम साहू टेकराम साहू विद्यानंद नायक अविनाश सिंह धनंजय यादव रविकांत यादव हरेंद्र गुप्ता राकेश विश्वकर्मा रोहित भारती डब्बू शर्मा रामकुमार बरेठ धनेन्द्र चन्द्रा मनोज सिंह नारायण पटेल कृष्णा चन्द्रा श्रीराम यादव धनेश्वर चन्द्रा संतोष चन्द्रा दिगंबर चन्द्रा मंटु सिंह किरण श्रीवास सीएमओ राजेश त्रिवेदी सहित नगर पंचायत के कर्मचारी व नगरवासी उपस्थित थे।




