राशन के साथ निःशुल्क सैनेटरी पेड बाँट रहे सरपंच-पद्मलोचन
शत प्रतिशत सैनेटरी पैड युक्त ग्राम बना नौरंगपुर
राशन के साथ निःशुल्क सैनेटरी पेड बाँट रहे सरपंच पद्मलोचन
✍भोजराम पटेल –स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन उमेश नंदकुमार पटेल , जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल कलेक्टर रायगढ़ भीमसिंह के दिशा निर्देशानुसार ग्राम पंचायत नवरंगपुर में विगत 10 फरवरी 2021 को एक दिवसीय महावारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया था । उक्त अवसर पर सरपंच पद्मलोचन पटेल द्वारा अपने ग्राम पंचायत नौरंगपुर के समस्त किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को शत-प्रतिशत सेनेटरी पैड उपयोग कराने हेतु निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण का संकल्प लिया गया था जिसे उनके द्वारा राशन वितरण के साथ-साथ ग्राम पंचायत के समस्त किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड नि:शुल्क वितरण कर ग्राम पंचायत नौरंगपुर को शत-प्रतिशत सेनेटरी पैड युक्त ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में सफलता प्राप्त की गई है। सरपंच पदमालोचन पटेल ने बताया कि ग्राम में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है और अब शत-प्रतिशत सेनेटरी पैड युक्त ग्राम में नौरंगपुर का नाम भी शामिल हो गया है।जिला पंचायत रायगढ़ के स्वच्छता प्रबंधन नोडल ऑफिसर सुश्री मोनिका इजारदार ने सरपंच एवं ग्रामवासियो को इस जागरूकता के लिए बधाई दी है।
शत प्रतिशत वैक्सीन भी लगाया जा चुका है ग्राम में
सरपंच पद्मलोचन पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत में शासन के दिशा निर्देश अनुसार नौरंगपुर ग्राम के 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 का वैक्सीन भी लगाया जा चुका है। वर्तमान में लाकडाउन के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता के नियमों का कड़ाई से पालन भी किया जाएगा जिससे हम कोरोना महामारी पर नियंत्रण लाने एवं इसे जड़ से मिटाने में सफल हो सके।