हौसला बुलंद खनन माफिया ने वन भूमि पर कब्जा कर बना दी सड़क

हौसला बुलंद खनन माफिया ने वन भूमि पर कब्जा कर बना दी सड़क
खनन माफिया का हौसला कितना बुलंद है इसका पता इसी से चल जाता है कि, प्रशासन देखता ही रह गया और माफिया ने वन भूमि पर कब्जा कर सड़क बनवा दी। यही नहीं वन विभाग के सीमा चिन्ह को पाट उस पर भी रोड बनाने कवायद जोरो पर है…

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुनकुनी बस्ती से जंगल के ओर अवैध रूप से ओवर लोड़ वाहनों से सड़क, नहर टूटने की राह में … गांव के किसानों का आवगमन अवरुद्ध हो रहा ।

मुरुम माफिया आम नागरिक को डराने धमकाने पर बातों बातों उतारू हो जाते हैं। हाल ये है कि इन्होंने मुरुम खनन परिवहन पर्यावरण नियमों के विपरीत कर रहे है । जबकि नियमतः अपने सड़क पर ग्राम पंचायत से एनओसी के साथ पर्यावरण नियमों के अनुरूप खनन परिवहन किया जाना चाहिए । उधर इसकी जानकारी होते हुए भी प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।

माफिया की करतूत से तहसीलदार व वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया एक दूसरे पर टालते नज़र आए

उनके स्तर से को कार्रवाई नहीं की जा रही। ग्रामीणों का कहना है कि खरसिया वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कुनकुनी जंगल से तकरीबन महिनों पहले से बड़ी-बड़ी मशीन, जैसे पोकलेन व जेसीबी लगा कर खनन हो रहा है। मौके पर दर्जनों ट्रक मौजूद रहते हैं जिससे खनन के बाद ओवर लोड़ मुरुम लाद कर ले जाया जाता है। ग्रामीणों ने हिम्मत जुटा कर कंपनी के लोगों से पूछ-ताछ भी की, किसकी अनुमति से मुरुम निकाल रहे हैं तो जवाब मिला कि विभाग से हमारे ऊपर वाले अनुमति लेकर मुरुम का उत्खनन परिवहन किया जा रहा है क्या कैसे ऐ पूर्ण जानकारी हमें नहीं पता…

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जंगल क्षेत्र के
(बड़ी दुर्घटना के इन्तजार में …NH49)
आस-पास सीपीटी को नुकसान पहुंचाते हुए जेसीबी, पोकलेन मशीन लगाकर धड़ल्ले से मुरुम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएंगा कि आखिर वन विभाग कितने क्षेत्र पर अवैध उत्खनन किया गया है।





