खरसियारायगढ़

हवा जहरली और मंहगाई का कहर,चपले भाजपा मंडल के जिम्मेदार पहुंचे जिले के जिम्मेदार के पास…बेरोजगारी को दूर कराने…

हवा जहरली और मंहगाई का कहर,चपले भाजपा मंडल के जिम्मेदार पहुंचे जिले के जिम्मेदार के पास…बेरोजगारी को दूर कराने…

दयाशंकर दर्शन@ राबर्टसन✍चपले मण्डल के भाजपा कार्यकर्ता बढ़ते प्रदूषण एवं स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा को लेकर आज कलेक्ट्रेट आकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जशपुर जिले के संगठन प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर अभिलाषा पैंकरा को सौंपा ज्ञापन….

रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर अभिलाषा पैंकरा ने ज्ञापन लिया एवं जल्दी इस विषय में कार्रवाई करने की बात कही…

अंधाधुन्ध बढ़ते औद्योगीकरण ने हमारे जिले को उद्योगों के मामले में भले ही अग्रणी बना रखा हो, लेकिन हकीकत यही है कि हम जिलेवासी इसके दुष्परिणाम को भुगत रहे हैं, अधिकांश उद्योग मालिक दिगर प्रांत से आकर यहां उद्योग लगा रहे हैं, हमारे संसाधनों का उपयोग तो यह बखूबी कर रहे हैं, परंतु छत्तीसगढ़िया लोगों को रोजगार देने में यह फिसड्डी साबित हो रहे हैं।

विगत सप्ताह रायगढ़ जिले के संगठन प्रभारी विजय शर्मा एवं सह संगठन प्रभारी विकास महतो ने जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं की बैठक लेकर मंडलवार क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की बात कही थी। इसी तारतम्य में चपले मण्डल समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की भूमिका गुरुपाल सिंह भल्ला के संयोजन में होना तय हुआ था। आज ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन तक ये विषय पहुंचाई गई है। यदि जिला प्रशासन द्वारा इस विषय में कोई कार्रवाई नहीं होती हैं, तो भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा।

रायगढ़ कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में लिखा गया है की एस.के.एस कंपनी दर्रामुड़ा, जेएसडब्ल्यू इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड नहरपाली, स्काई एलायज टेमटेमा, डीबी पावर लिमिटेड बाड़ादरहा(जांजगीर चाम्पा), रुकमणी पावर प्लांट रानीसागर, राजन कोल वासरी छोटे डूमरपाली, वेदांता कोल वासरी कुनकुनी, राबर्टसन कोल साईडिंग भूपदेवपुर स्टेशन साईडिंग द्वारा बृहद रूप से प्रदूषण फैलाया जा रहा है एवं क्षेत्रीय बेरोजगारों की घोर उपेक्षा की जा रही है।

कंपनियों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण यंत्र एवं बिना सुरक्षा के नियमों के विरुद्ध कंपनियों द्वारा जहरीली गैस एवं धुंआ धड़ल्ले से छोड़ा जा रहा है जिसके कारण वायु में प्रदूषण की मात्रा खतरे के निशान से भी ज्यादा आगे बढ़ चुका है। जिसके कारण क्षेत्रवासी कई गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं, मनमाने ढंग से फ्लाईएश को कहीं भी डंप किया जा रहा है विरोध करने पर कंपनी के गुंडे स्थानीय लोगों को डरा धमका रहे हैं।

अपने उद्योगों में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता से रोजगार देने की बजाय बाहरी प्रांत के लोगों को प्राथमिकता दिया जा रहा है जिसके कारण स्थानीय युवाओं में आक्रोश की ज्वाला धधक रहा हैं।

क्या कहे सुनिए ज़रा …

चपले मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए, मांग किए कि 10 दिवस के भीतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें अन्यथा हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन की होगी।


ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला आईटी सेल के संयोजक पवन शर्मा, जिला भाजपा के प्रवक्ता मनीष शर्मा, चपले मंडल के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटैल, श्रवण सिदार, सावन चौहान, अभिषेक शर्मा महामंत्री अर्जुन डनसेना, महामंत्री खेमसिंह साहू, सैयद इत्तेखार (चिंटू साबरी), दीपक अरोरा, हैदर, लक्ष्मी नारायण पटेल, चूड़ामणि पटैल, पूजा पटैल, दिनेश पटैल, आनंद दास, किसन डनसेना, विजय डनसेना उपस्थित रहे.

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!