छत्तीसगढ़जशपुर

भादुपटकोना में रामजन भगत के घर को एक राय होकर तोड़फोड़ कर हाथ-मुक्का से मारपीट करने वाले 16 आरोपियों को थाना सन्ना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई…

जशपुर। प्रार्थी रामजन भगत उम्र 35 साल ग्राम भादुपटकोना ने दिनांक 28.03.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के दोपहर में इसके द्वारा तीन वर्ष पूर्व से काबिज किया हुआ जमीन जिसमें एक मकान बना है, उक्त मकान को 30-40 महिला पुरूष द्वारा एक राय होकर घर के बाहर लगे फेंसिग तार एवं एस्बेस्टस सीट को निकालकर दीवाल को तोड़-फोड़ कर लगभग रू. 1,50,000 /- (एक लाख पचास हजार रू.) का छति पहुंचाये और प्रार्थी और उसकी मॉं से हाथ-मुक्का से मारपीट किये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में आरोपियों के विरूद्ध धारा 147, 427, 323 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सन्ना एवं चौकी सोनक्यारी पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते पता-तलाश कर प्रकरण के आरोपीगण 1-दिलकुमार भगत उम्र 51 साल निवासी नगरटोली,

2-हिरण कुमार भगत उम्र 55 साल, 3-संजीत कुमार उम्र 27 साल

4-बघनु भगत उम्र 41 साल निवासी भादूपटकोना,

5-विनोद भगत उम्र 36 साल निवासी सन्ना,

6-छोटन भगत उम्र 50 साल निवासी चचरी,

7-जतरू भगत उम्र 41 साल निवासी चंदाडीपा,

8-बिरहु भगत उम्र 60 साल निवासी बहोरा,

9-सुकरू भगत उम्र 40 साल निवासी भूरसाकोना,

10-लालसाय उम्र 48 साल निवासी कवई एवं महिला

11-बसो कुजूर उम्र 37 साल, 12-चुमनी भगत उम्र 40 साल निवासी भादूपटकोना,

13-मुन्नी भगत उम्र 37 साल निवासी बहोरा,

14-सुधावती भगत उम्र 41 साल निवासी सरनाटोली,

15-झिली भगत उम्र 30 साल,

16 सिलमईत भगत उम्र 65 साल निवासी भादूपटकोना को दिनांक 31.03.2022 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरतलाल साहू, स.उ.नि. देवनारायण यादव, प्र.आर. सुखनाथ भगत, प्र.आर. प्रभन साय भगत, आर. उमेश भारद्वाज, आर. बूटा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!