सुशील रामदास व शक्ति को सारंगढ़ के व्यापारी बंधुओं ने लिया हाथो – हाथ

सुशील रामदास व शक्ति को सारंगढ़ के व्यापारी बंधुओं ने लिया हाथो – हाथ

सारंगढ़ के व्यापारी बंधुओं ने एकता पैनल कलश छाप के जीत को बताया सुनीश्चित
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव के व्यापारी एकता पैनल से प्रदेश उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुशील रामदास व प्रदेश मंत्री पद के उम्मीदवार शक्ति अग्रवाल को जीत दिलाने के उद्देश्य से सारंगढ़ के गणमान्य व्यापारी बंधुओं ने दोनों प्रत्याशियों के साथ सघन जनसम्पर्क कर चेम्बर के सदस्यों से उनके जीत के लिए स्नेह भरे आर्शीवाद मांगे। नगर के व्यापारियों द्वारा एकता पैनल के प्रत्याशियों के साथ जीत के लिए स्थानीय चेम्बर सदस्यों से समर्थन मांगा और आगामी 17 मार्च को होने वाले चेम्बर के चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के लिए मत देने का आग्रह किया। जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे समर्थन को प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुशील रामदास व प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल ने अपनी जीत की नीव बताते हुए कहा कि सभी व्यापारी बंधुओं द्वारा मिल रहे आर्शीवाद को हम प्रणाम निवेदित और उनको आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनके द्वारा दी जाने वाली दायित्व, का निर्वहन हम पूरे शिद्दत के साथ करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी व्यापारिक समस्या हमारी व्यक्तिगत समस्या होगी और हम जिस तरह अपने व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी पूर्ण शक्ति के साथ प्रयास करते हैं। उसी तरह समस्त व्यापारियों की समस्याएं हमारी व्यक्तिगत समस्याएं होंगी। उसके निराकरण के लिए हम अपनी सौ प्रतिशत ऊर्जा लगा कर कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार को यदि देखा जाए तो व्यापारी सिर्फ अपनी आजीविका चलाने के लिए ही नहीं करता। वह व्यापार के माध्यम से लोगों को सेवा भी देता है, इसलिए हमारा व्यक्तिगत मानना है कि व्यापार समाज के सेवा का एक सशक्त माध्यम है और देश को मजबूत बनाने में व्यापारी वर्ग की अहम योगदान हैै। इस जन सम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से नंद किशोर केजरिवाल, महेन्द्र केजरिवाल, मनोज केजरिवाल, संतोष धनानिया पी.पी., संजय अग्रवाल, आशीष केसरवानी, सतीश केसरवानी, दिनेश जी, बजरंग अग्रवाल, बडू केसरवानी, कुमार बानी, बब्लू केडिया, मुकेश मित्तल, कैलाश सी ए, संगीत सिंह ठाकुर, जय प्रकाश बानी, राजेन्द्र अग्रवाल चेम्बर, पूर्व चेम्बर मंत्री राजेश अग्रवाल व सारंगढ चेम्बर के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य़ एवं सारंगढ़ नगर के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
सारंगढ़ के व्यापारी बंधुओं ने सुशील रामदास को रायगढ़ का ही नहीं सारंगढ़ का भी बेटा बताया
व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को सारंगढ़ के गणमान्य व्यापारियों द्वारा भरपूर स्नेह, प्यार और आर्शीवाद मिला। जनसम्पर्क के दौरान यह देखा गया कि सारंगढ़ के व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठानों से निकलकर एकता पैनल को अपना आर्शीवाद देने हेतु अन्य गणमान्य व्यापारियों से आग्रह किया। वहां के व्यापारी बंधुओं ने कहा कि हमारे सारंगढ़ के सभी व्यापारियों का स्नेह और आर्शीवाद एकता पैनल को ही मिलेगा। जिसकी झलक आप हमारे नगर में इस जनसम्पर्क के दौरान ही देख सकते हैं। साथ ही वहां के व्यापारियों ने यह भी बताया कि सुशील रामदास को हमलोग रायगढ़ का ही नहीं बल्कि सारंगढ़ का भी बेटा मानते हैं क्योंकि उनका किशोरा अवस्था सारंगढ़ में ही बीता है। सुशील रामदास ने चेम्बर को पूरे पारदर्शिता के साथ संचालित करने को प्राथमिक बताया….




