महापल्ली में लगा जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी
रायगढ़ – राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग विकासखण्डवार छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। छायाचित्र प्रदर्शनी से ग्रामवासियों को अपने गांवों में ही शासन की विभिन्न योजनाओं जानकारी मिल रही है।
इसी कड़ी में आज रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-महापल्ली में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने पहुंची श्रीमती सुशीला गुप्ता ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की तारीफ की और कहा कि शासन ने कोरोना के समय भी कुपोषण के खिलाफ भी जंग जारी रखी। बच्चों का पोषण आहार प्रभावित न हो इसलिए उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर घर-घर जाकर उन्हें पौष्टिक आहार सूखा राशन उपलब्ध करवाया। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। श्रीमती मालती सिदार ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना को शासन की महत्वपूर्ण योजना बतायी। उन्होंने कहा अब हमें अपने घर के पास बीमारी का इलाज कराना आसान हो गया है।
महापल्ली के बलराम ने छायाचित्र प्रदर्शनी को देखकर बहुत उत्साहित नजर आये। उन्होंने अपनी जुबानी शासन की गोधन न्याय योजना की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि कभी गोबर बेचकर भी पैसा बना पायेंगे। लेकिन शासन की यह योजना हम जैसे ग्रामीणों के लिये वरदान साबित हो रहा है। आज हम खेती-किसानी के साथ गोबर बेचकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर रहे है।
प्रदर्शनी में लोगों ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव युवा मितान क्लब, डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, गढ़ कलेवा, शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से जाना। साथ ही शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार पुस्तिका जनमन, संबल, उन्नति का हर्ष, आरंभ, जन-गण-मन की विजय गाथा मनरेगा, न्याय विरासत और विस्तार सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित ब्रोशर एवं किसान गाईड का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में महापल्ली सहित आसपास के ग्रामीण महिला-पुरूष एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।