सर्वश्रेष्ठ तीन स्लोगन होंगे पुरस्कृत, योजना के प्रचार-प्रसार में किया जायेगा उपयोग
12 मार्च तक जमा कर सकते है स्लोगन
रायगढ़ – मुख्यमंत्री सुपोषण योजना पर जिला स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तीन स्लोगन को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 5100 रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही योजना के प्रचार-प्रसार व वाल रायटिंग में भी चयनित स्लोगन का उपयोग किया जायेगा।
कैसे ले सकते है भाग-इच्छुक प्रतिभागी उक्त स्लोगन में भाग लेने के लिये अपने द्वारा रचित स्लोगन को 12 मार्च 2021 तक ‘जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय रायगढ़ में रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त स्लोगन मान्य नहीं किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना-इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में 6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चों को एवं 15 से 49 वर्ष की एनीमिक महिलाओं को गरम भोजन एवं सप्ताह में एक दिन अण्डा प्रदाय किया जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में एक दिन अण्डा दिया जाता है। जिसके प्रचार-प्रसार हेतु कुपोषण एवं एनीमिया से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया गया है।