छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने 19 कार्यकर्ताओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

कवर्धा । नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने 19 कार्यकर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने तथा अनुशासनहीनता के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी के आदेश पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कुछ कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है ।

इसमें कवर्धा से अनिता देवकुमार साहू, धर्मेन्द्र बिन्नू महराज, सुरेन्द्र गुप्ता, संदीप देवांगन, टेक सिंह जांगड़े, पंडरिया के सत्यम गणेश कुर्रे, सीता संतोष केशरवानी, पिपरिया के नीलू नाविक, सनद सोनी, पांडातराई के अश्वनी बाई चंद्रवंशी, यज्ञकुमारी साहू, आशा गुप्ता, नेतूराम मलहा, तीजन गोयल तथा बोड़ला के नंदकुमार निर्मलकर, हेमचंद गुप्ता, सुनीता निर्मलकर, उमाशंकर, चंद्रप्रकाश त्रिवेदी सहित अनुशासनहीनता के लिए चंद्रशेखर चंद्राकर को पार्टी से निष्कासित किया गया है ।

जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के खिलाफ अनुशासन हीनता का और भी शिकायत प्राप्त हुई है, जिनके ऊपर शीघ्र ही आगे निष्कासन की कार्यवाही किया जाएगा । जिला भाजपा अध्यक्ष ने डेढ़ दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बागी बीजेपी कार्यकर्ता कवर्धा, बोड़ला, पिपरिया, पांडातराई से निर्दलीय चुनाव लड़े थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!