
श्रमिक की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले दो लोगों पर एफआई आर….
रायगढ़ । थाना पूंजीपथरा के मर्ग क्रमांक 62/20 धारा 174 जाफौ के मृतक- सदबीर सिंह पिता महावीर सिंह उम्र 45 वर्ष सा. पूंजीपथरा हाल मुकाम शुभ प्रोजेक्ट क्रेसर पुंजीपथरा की घटना दिनांक 04.05.2020 को काम करने के दौरान दांहिना हाथ क्रेसर बेल्ट में फंसने से गंभीर चोंट लगा जिसे ईजाज हेतु व्ही.वाई. अस्पताल कमल बिहार रायपुर में ईलाज हेतु भर्ती किये थे जो ईलाज के दौरान अत्यधिक खून रिसाव होने से फौत हो गया । जांच पर मैकेनिकल हेल्पर हिमांशु श्रीवास एवं सुपरवाईजर प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा पांडे के द्वारा मशनीरी चीज में बिना सुरक्षा व्यवस्था के उपेक्षा पुर्वक कार्य कराये जाने से अपराध का घटित होना पाये जाने से अपराध क्रमांक 243/2020 धारा 287, 304-ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।




