वन भूमि में हो रहा अतिक्रमण, वन विभाग को भनक नहीं

वन भूमि में हो रहा अतिक्रमण, वन विभाग को भनक नहीं

रायगढ़ जिला के खरसिया सक्ती नेशनल हाइवे 49 के किनारे वन भूमि पर कही उद्योग घरानों के ऐश डाल कर ,तों कही मकान बना कर, व्यापार व्यवसाय प्रचार-प्रसार में अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। सड़क के भूमि छोड़ वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। वन भूमि पर अतिक्रमण किए हुए काफी समय हो चुका है लेकिन विभाग को….


इसकी कोई जानकारी ही नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन भूमि से सटे रिर्जव फारेस्ट के सड़क से ऊपर की ओर वन भूमि पर उद्योग घराने द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसके बारे में वन विभाग को जानकारी नहीं है। खरसिया मुख्यालय से नजदीक का मामला होने के बाद भी वन विभाग के अधिकारियों को इस बारे में पता नहीं है तो दूरस्थ क्षेत्रों में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की तो बात दूर रही। जब वन विभाग के जिम्मेदार से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया इस बारे में अभी तक उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ऐसा किए जाने का अनुमति भी नहीं लिए है
अतिक्रमण भी सड़क से ऊपर की भूमि पर हुआ है। जबकि जिम्मेदार को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। अतिक्रमण की गई भूमि में रंगाई पोताई हो उद्योग घराने का मुफ्त में प्रचार प्रसार हो रहा परन्तु राहगीरों के साथ वन जीव जन्तु के लिए मुसीबत का सबब…अब देखने वाली बात होगा कि सड़क के किनारे वन भूमि के अवैध कब्ज़ाधारी पर कृपा दृष्टि आर्शीवाद मिलता रहा वैसे ही इन पर रखते हैं या होगी कार्यवाही…?



