Uncategorised

आज से कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस होगा शुरू, LAC और LoC पर भारत की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा

कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (CCC) का आगाज आज से गुजरात के केवड़िया में होगा. गुरुवार दोपहर इसकी शुरुआत होगी. आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के इसमें कमांडर्स हिस्सा लेते हैं. शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी कॉन्फ्रेंस में बोलेंगे और कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कमांडर्स और जवानों से भी बात करेंगे. यह कॉन्फ्रेंस पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग लेक के पास भारत और चीन के बीच हुए डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद हो रहा है.

कॉन्फ्रेंस में दो सेशन क्लोज्ड डोर होंगे. गुरूवार को कॉन्फ्रेंस में कमांडर्स अलग-अलग मसलों पर प्रजेंटेशन देंगे.

इसमें ऑपरेशनल मसले भी शामिल हैं. लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर मौजूदा स्थिति की और भारत की तैयारियों पर भी बात होगी. आर्म्ड फोर्सेज के कमांडर्स वेस्टर्न और नॉर्दन बॉर्डर पर बात करेंगे. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी हिस्सा लेंगे. सशस्त्र बलों के बीच कोऑर्डिनेशन बढ़ाने की स्थिति पर भी शीर्ष कमांडरों के बीच चर्चा हो सकती है.

पहली बार देश की टॉप मिलिट्री कॉन्फ्रेंस में जेसीओ (जूनियर कमिशंड ऑफिसर) और जवान भी शामिल होंगे. कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में जेसीओ और जवान एक सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे. ये कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका उत्साह बढ़ाएंगे और मानवीय पहलुओं पर बात करेंगे. इस सेशन में ऑपरेशन पार्ट पर कोई बात नहीं होगी बल्कि फोकस मोटिवेशन और मानवीय पहलुओं पर रहेगा.

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में जिस तरह भारतीय सैनिकों ने मुकाबला किया और एलओसी पर पाकिस्तान को लगातार मुंह तोड़ जवाब दिया, उसके बाद यह तय किया गया कि कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में जवानों और जेसीओ को भी एक सेशन में शामिल किया जाए. अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सेना के तीनों बलों के टॉप कमांडर्स को संबोधित करेंगे.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!