लोक स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई…

लोक स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई बंजारी धाम में…

उद्योग घराने के लिए पर्यावरणीय लोक स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई बंजारी धाम तराइमाल में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।प्रशासनिक अधिकारियों ने 02 मार्च को निरीक्षण कर जानकरी ली गई। मैसर्स एनआर टीएमटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर ओ पी जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क ग्राम पंचायत पूंजीपथरा तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ छ.ग स्थित प्लाट क्रमांक 211, 213 एवं 212 कुल क्षेत्रफल 405 हेक्टेयर में एक्सपेंशन आफ़ स्टील प्लांट इंडक्शन फर्नेस एंड अपग्रेशन आफ एक्सटिंग रोलिंग मिल फ्राम 55.000 टीपीए टू 157500 टीपीए स्थापना के लिए पर्यावरणीय लोक स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई बंजारी धाम प्रांगण तराईमाल तहसील तमनार में 03 मार्च 2021 को आयोजित किया जाएगा।लोक सुनवाई में स्थानीय ग्राम पंचायत सामारुमा,तराईमाल,अमलीडीह,छर्राटागर के ग्रामीणजनो द्वारा अपना समर्थन, विरोध लिखित, मौखिक में दिया जाएगा।
स्थानीय कई ग्रामीणों ने बताया कि एनआर टीएमटी प्लांट द्वारा स्थानीय ग्रामीणों हेतु हर सम्भव सहायता की जाती है। उद्योग विस्तार से रोजगार उपलब्ध के साथ क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य और जनविकास के कार्य होंगे।बेरोजगारों को रोजगार मुहैया होगी।वही लोगो ने बताया कि क्षेत्र में दर्जनों उद्योगो से पर्यावरण प्रदुषण कर ही रहा है तों कुछ और सही।जिससे कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
जन सुनवाई शांति पूर्ण कराने प्रशासन पुलिस प्रशासन मुस्तैद है… गजराज के चहल कदमी,बेजुबानो के उपस्थिति को रेखांकित करने वाला ….? दरबार के स्क्रिप्ट पर मुहर लगने पूर्व… माँ तू सबकी अर्ज़ी सूनती है तेरे आंगन में हो रही सुनवाई में बेजुबानो का जुबान बन रेखांकित जरूर करा देना…



