देश /विदेश

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ी, अबतक सवा करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक दिन गिरावट के बाद फिर बढ़ी है. पिछले 24 घंटों में 13,742 हजार नए कोरोना केस दर्ज किए गए और 104 लोगों की जान चली गई है. बीते दिन 14,037 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अच्छी बात ये भी है कि बीते दिन कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. हालांकि इससे एक दिन पहले 10,584 नए केस दर्ज किए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 30 हजार 176 हो गए हैं. कुल एक लाख 56 हजार 567 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ सात लाख 26 हजार 702 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 46 हजार 907 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6000 से अधिक मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 51 संक्रमितों की मौत हुई. अकोला मंडल में मामलों में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 5210 नए मामले सामने आए जबकि मंगलवार को 6218 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 21,12,312 हो गए. राज्य में 10 फरवरी के बाद दैनिक मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. 51 संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या 51,857 पहुंच गई है.

टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर
कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है. 23 फरवरी तक देशभर में 1 करोड़ 21 लाख 65 हजार 598 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 4 लाख 20 हजार 46  लोगों को टीका लगा. दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ. 18 फरवरी को चले टीकाकरण अभियान के दौरान सबसे अधिक एक दिन का टीकाकरण किया गया था जब 6,58,674 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था.

कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं
कोरोना से पिछले 24 घंटों में देश में 90 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये कुछ राज्य हैं- अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, सिक्किम, त्रिपुरा.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 23 फरवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 30 लाख 36 हजार 275 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,05,844 सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.42 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.25 फीसदी है. एक्टिव केस 1.33 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 15वां स्थान है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!