
युवाओं के लिए सबसे श्रेष्ठ योजना है रासेयो – सुभाष त्रिपाठी

भावपूर्ण माहौल में विशेष शिविर खोखरा का हुआ समापन

युवाओं के लिए जितने भी योजना है उसमें सबसे श्रेष्ठ योजना है राष्ट्रीय सेवा योजना ,
क्योंकि इसके माध्यम से युवा न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं बल्कि अपने आप को समाज में एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में स्थापित करने में भी सफल होते हैं यह सरकारी योजना होते हुए भी अन्य शासकीय कार्यक्रमों से अलग है जो विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े होते हैं वे सौभाग्यशाली होते हैं। उक्त बातें ग्राम खोखरा में रा.से.यो. तारापुर हायर सेकेण्डरी के सात दिवसीय विशेष शिविर समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं सांध्य दैनिक बयार के संपादक सुभाष त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहे । कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य वी सी पी कालो, प्राचार्य उसरौट भरतसिंह राठिया,स्वास्थ्य विभाग के लालकुमार पटेल नंदेली ने भी अपना प्रेरक उद्बोधन दिया ।सरपंच प्रतिनिधि मकरध्वज पटेल ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में शिविर आयोजन हेतु विशेष रुप से धन्यवाद देते हुए अपनी तरफ से हुई त्रुटियों हेतु क्षमा याचना की। सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर पत्रकार प्रकाश थवाईत,उप सरपंच केशव पटेल, सेवानिवृत्त व्याख्याता पुरुषोत्तम पटेल, खोखरा माध्यमिक खंड के प्रधान पाठक विनय मोहन पटेल, शिक्षक राज कमल पटेल ,योगेश पटेल, आकाश सिदार, दिलेश्वर बधेल सहित शिक्षकगण ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक ग्राम के मितानिन महिलाएं एवं प्रतिष्ठित जन भारी संख्या में उपस्थित थे।
औरों के लिये जीने का नाम ही जिंदगी-राधाचरण

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहीद नन्द कुमार पटेल के बड़े भाई, छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री के बड़े पिताजी एवं संगीतज्ञ राधाचरण पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को सेवा की भावना हेतु प्रेरित करता है, उन्होंने कहा कि वही जीवन सफल है जो औरों के लिए जीते हैं ।राधाचरण पटेल ने जनमानस के आग्रह पर विशेष गीत जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा… सुनाई जिस पर उपस्थित जन मुग्ध हो गए इस अवसर पर उसरौट के प्राचार्य भरत सिंह राठिया ने समर्पण गीत सुनाया ग्राम खोखरा के संगीतज्ञ महेंद्र सिंह महंत ,प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक मनोज उपाध्याय ने भी संगीतमय गीत सुनाया तथा कोड़ातराई के सीएसी बेनी प्रसाद उरांव ने मुख्य अतिथि के आग्रह पर मिमिक्री सुनाया तथा कार्यक्रम के अंत में कभी अलविदा ना कहना.. सुना कर सभी रासेयो स्वयं सेवकों को भावुक कर दिया।
उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का किया गया सम्मान :

कार्यक्रम के दौरान सभी स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं ग्राम पंचायत द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल एवं सहायक कृष्णकुमार सिदार सहित सभी सहयोगी जनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

श्रीमती सरिता पटेल की ओर से प्राथमिक से लेकर माध्यमिक के विद्यार्थी और सभी छात्रों को लेखनी प्रदान की गई एवं प्राचार्य उसरौट द्वारा भी छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से गिफ्ट के रूप में पेन प्रदान किया गया । शिविर समापन अवसर पर शिविरार्थियों को उनके श्रेष्ठ कार्य के आधार पर विशेष रुप से सम्मानित किया गया । गांव के शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र और सहयोगियों को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।




