देश /विदेश

देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ नौ लाख के पार, रिकवरी रेट बढ़कर हुई 97.32 प्रतिशत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ नौ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 881 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,50,201 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 101 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,56,014 तक पहुंच गई है।

गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,37,342 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,06,56,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं।

आईसीएमआर के मुताबिक 17 फरवरी को 07,26,562 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 20,87,03,791 टेस्ट किए जा चुके हैं। अबतक कुल 94,22,228 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!