कांग्रेस के बाद अब एनसीपी नेता ने संसद का सत्र बुलाने की मांग की, कहा-किसानों और वैक्सीन पर हो चर्चा
कांग्रेस के बाद गुरुवार को एनसीपी ने भी संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग की है। महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने जो संसद सत्र बुलाए जाने की मांग की है, वह पूरी तरह जायज है। संसद का सत्र बुलाया जाना चाहिए, इसमें कोरोना वैक्सीन और किसानों के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। मलिक ने कहा कि संसद सत्र को रोके जाना किसी भी तरह जायज नहीं है।
Adhir Ranjan ji's demand for winter session of Parliament is valid. Not holding session & evading questions isn't right for democracy. Opposition & farmers are demanding that even it's for 2 days, Parliament session should be held: Nawab Malik, Maharashtra minister & NCP leader pic.twitter.com/6CtkCPfYwu
— ANI (@ANI) December 3, 2020
नवाब मलिक ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि कोरोना की वैक्सीन सभी को लगाई जाएगी। मलिक ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कोविड वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों और कोरोना वैक्सीन के मुद्दों को लेकर संसद का सत्र बुलाना चाहिए।
Health Secretary says that they never said that the vaccine would be administered to everyone. Will it be free of cost? There are questions. Modi govt should call the winter session of the Parliament and discuss the issue of farmers & vaccine: Nawab Malik, Maharashtra minister https://t.co/bLEMwoCASk
— ANI (@ANI) December 3, 2020
बता दें कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र से संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के लिए कहा था। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सरकार से बिना किसी देरी के सत्र बुलाने की मांग की। मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ”किसानों ने दिल्ली को घेर लिया है, अर्थव्यवस्था आधिकारिक तौर पर मंदी में है। सरकार को बिना देरी किए संसद का शीतकालीन सत्र जल्द से जल्द आयोजित करने की जरूरत है।” कांग्रेस की यह मांग केंद्र सरकार और 32 किसान यूनियन नेताओं के बीच वार्ता के एक दिन बाद आई।