
रायगढ़ । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में आज दिनांक 19.09.2022 को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा कयाघाट के बीरूदास महंत को चोरी की 2 नग बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया है । दो दिन पहले दिनांक 17.09.2022 को केलो विहार कालोनी में रहने वाले जितेषु राठौर द्वारा थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर उसके हाईवा की बैटरी चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

दिनांक 13.09.2022 को केलोबिहार सांई कम्प्युटर के सामने टाटा हाईवा क्रमांक CG 12 S-6432 को खड़ी कर रखा था । दिनांक 13-14/09/2022 के मध्य रात्रि 2 से 3 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति हाईवा गाड़ी से दो नग EXIT कंपनी का बैटरी कीमती करीब 15,000 रूपये का चोरी कर ले गया है । आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । माल मुल्जिम की पतासाजी में लगी चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर आसपास के CCTV फुटेज चेक किया गया । इसी दरम्यान चक्रधरनगर स्टाफ को सक्रिय मुखबिर से सूचना मिला की कयाघाट, जूटमिल में रहने वाला बीरू दास महंत के पास चोरी की बैटरी है, जिसे बेचने के लिए उसने कुछ लोगों से चर्चा किया है । सूचना की तस्दीकी के लिए पुलिस टीम द्वारा संदेही को दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिससे बैटरी चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी बीरू दास महंत द्वारा दिनांक 13-14/09/2022 के रात्रि बैटरी की चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया। आरोपी के मेमोरंडम पर 2 नग बैटरी EXIT कम्पनी का बैटरी (1) A1C1C3210371C14 तथा (2) A4L10028799 कीमती 15,000 रूपये का बरामद किया गया जो चोरी की बैटरी से मिलान हुई है । आरोपी बीरू दास महंत/ विदेशी महंत (38 साल) निवासी कयाघाट मुर्गा फैक्टी के पास, चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
माल मुल्जिम पतासाजी, मशरूका बरामदगी में प्रधान आरक्षक दिलीप कुमार भानु, आरक्षक विक्कु सिंह ठाकुर, संदीप मिश्रा, चन्द्र कुमार बंजारे और श्याम साहू की अहम भूमिका रही है




