रायगढ़ । आकाशवाणी द्वारा आदर्श गोठान, ग्राम-हिर्री में आयोजित रेडियो किसान दिवस के अवसर पर उपस्थित किसानों को वैज्ञानिकों ने उन्नत खेती के तरीके बताए, साथ ही मसाला वर्गीय फसल, कृषि में यंत्रीकरण, मत्स्यपालन पर विषेष चर्चा भी की गई। कार्यक्रम में प्रदेश के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरूवा और बारी कार्यक्रम पर भी जानकारी दी गई।
आकाशवाणी का किसानवाणी प्रभाग किसानों की आय दोगुनी करने की थीम पर काम करता आ रहा है। इसके लिए रेडियो के माध्यम से नए-नए तरीके बताए जाते है और विशेषज्ञों द्वारा जानकारी भी दी जाती है। साथ ही प्रगतिशील किसानों के अनुभवों को भी रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से साझा किया जाता है। इसी कडी में आदर्श गोठान, ग्राम-हिर्री, वि.ख.-बरमकेला, रायगढ़ में रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 15 फरवरी को किया गया। मां भारती की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद किसानवाणी प्रभाग के प्रभारी अधिकारी शशि प्रकाश पांडेय ने इस दिवस के उद्देश्य और थीम की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में उद्घोषक रमाशंकर शुक्ला, किसानवाणी प्रभाग के कंपीयर अजय वास, चवल पटेल, धवल किशोर गुप्ता, दिलीप चौधरी, मुकेश चतुर्वेदी, रामबिलास पटेल, वेणुधर पटेल समेत दर्जनों की संख्या में किसान और ग्रामीण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला आयुर्वेद अधिकारी गौरी शंकर पटेल ने कोविड-19 के संक्रमण काल में अपनाई गई सावधानियों को निरंतर आगे भी कड़ाई से अपनाने की सलाह दी। इसी क्रम में पशुपालन विभाग, रायगढ़ के उपसंचालक डॉ.आर.एच.पाण्डेय ने स्वास्थ्य के लिए प्रतिव्यक्ति दूध की उपलब्धता हेतु पशुपालन आवश्यक है, और समृद्धि का आधार के साथ-साथ दोगुनी आय का साधन पशुपालन है इस विषय पर किसानों को जानकारी दी। बरमकेला के एसएडीओ रामसिंह पटेल ने उतेरा फसल की महत्ता एवं रासायनिक खादों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ वैज्ञनिक पादप रोग डॉ. ए.के. सिंह ने रायगढ़ जिले में मसाला फसलों हेतु जलवायु के अनुसार अनुसंशित किस्मों का चयन करने की अनुशंसा की। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ के डॉ. आर. के. स्वर्णकार ने कहा कृषि कार्यो में लागत घटाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए कृषि में यंत्रीकरण पर भी किसान ध्यान देवें। ग्राम नदीगांव के उद्यान अधीक्षक एस.एस. चौहान ने कृषि में उद्यानिकी फसलों की महत्ता पर प्रकाश डाला, साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित कृषक समूह से की।
मती तेजेस्वरी गभेल मत्स्य निरीक्षक बरमकेला ने मत्स्य पालन की महत्ता के बारे में कृषकों को बताया। डॉ. एस.के. गुप्ता आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी रायगढ़ ने वर्तमान मौसम और इस संक्रमण काल में हम किस प्रकार से अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे इस विषय में जानकारी दी। विषय वस्तु विशेषज्ञ गृह विज्ञान कृषि विज्ञान केन्द्र बोईरदादर रायगढ़ से डॉ. मती मनीषा चौधरी ने पोषण के लिए मशरूम उत्पादन और मुनगा वृक्ष की महत्ता पर जानकारी दी। अनुविभागीय अधिकारी कृषि विभाग रायगढ़ के डी.एस. तोमर ने जैविक खाद के महत्व और महिला स्व समूहों द्वारा गुणवत्तापूर्ण उत्पाद की सराहना की। एन.सी. बंजारा विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यानिकी ने रायगढ़ जिले में उद्यानिकी फसलों की खेती और पौध रोपण के लिए सही समय का चुनाव करने की कृषकों को सलाह दी।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार पटेल ग्रा.कृ.वि.अ. हिर्री बरमकेला, आर.एन. साहू से.नि.व.कृ.अधिकारी, तोषण कुमार मालाकार गोठान समिति अध्यक्ष हिर्री, मुकेश चौधरी उन्नत कृषक ग्राम नावापाली, डोलामणी पटेल उन्नत कृषक ग्राम सराईपाली, गिरिजाशंकर गुप्ता, पशु सहायक क्षेत्राधिकारी लेन्ध्रा, यशवंत केवट मत्स्य पालक (बिलासा बाई केवटिन सम्मान प्राप्त), निलेष राव ग्रा.कृ.वि.अ. बरमकेला, विष्णु मेहर ग्रा.कृ.वि.अ. सरिया, मुरलीधर देवांगन रेशम कीट पालन, खीरसागर पटेल (खूबचंद बघेल पुरस्कार से सम्मानित) मानिकपुर, विजय यादव (खूबचंद बघेल पुरस्कार से सम्मानित) सारंगढ़, लक्ष्मण पटेल (खूबचंद बघेल पुरस्कार से सम्मानित) कंचनपुर बरमकेला, मती दीप कुमार पटेल जनपद सदस्य बरमकेला, नीलाराम पटेल मु.का.अ. जनपद पंचायत बरमकेला, सीताराम पटेल तेलीपाली (अध्यक्ष संभव एग्रो प्रोड्यूसर क.), विनित प्रधान (पी.पी.एल.) रायगढ़।
कोरोना संक्रमण के इस समय में शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने मास्क के साथ-साथ दो गज की दूरी का भी ध्यान रखा। कार्यक्रम में आदर्ष गोठान, हिर्री द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट से तैयार सब्जी का स्टॉल, प्रगतिशील कृषक मुकेश चौधरी द्वारा ग्रीन राइस एवं सुगंधित चावल का स्टॉल के साथ-साथ शासकीय आयुर्वेदिक लेन्ध्रा द्वारा भी स्टॉल लगाया गया था। कार्यक्रम के आयोजन में समस्त ग्रामवासियों के साथ-साथ ग्राम पंचायत सरपंच मती शारदा मालाकार का विशेष