वनाधिकार पत्र के निरस्त प्रकरणों पर पुनर्विचार करने के लिए शिविर का आयोजन राजपुर में


बलरामपुर 16 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिले में वनाधिकार पत्र के निरस्त प्रकरणों पर पुनर्विचार करने के लिए समस्त विकासखण्डों में तिथि निर्धारित कर सुनवाई की जा रही है।
इसी क्रम में आज 17 फरवरी 2021 को विकासखण्ड राजपुर के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वनाधिकार पत्र के निरस्त प्रकरणों पर पुनर्विचार करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी ने पुनर्विचार के लिए लंबित आवेदन के आवेदकों से उक्त तिथि में वनाधिकार पत्र के संबंध में कोई प्रमाणित दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने जानकारी दी है कि विकासखण्ड रामानुजगंज में 18 फरवरी, शंकरगढ़ में 19 फरवरी, वाड्रफनगर में 22 फरवरी को संबंधित मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निरस्त प्रकरणों में पुनर्विचार कर सुनवाई की जायेगी। साथ ही 24 फरवरी को कुसमी के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उक्त सुनवाई का स्थान निर्धारित किया गया।

ज्ञातव्य है कि जिले में निरस्त प्रकरणों की कुल संख्या 53 हजार 769 है जिनकी सुनवाई जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा की जा रही है…




