क्रेडा और विद्युत विभाग की कलेक्टर सिंह ने ली समीक्षा बैठक
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने क्रेडा और विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने जिले के गोठानों में स्वीकृत सोलर पंप सिस्टम लगाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने क्रेडा के कार्यापालन अभियंता से गोठानों में सोलर पंप लगाने के लिए मिले लक्ष्य पर चर्चा की। कार्यापालन अभियंता ने बताया कि जिले के 260 गोठानों में सोलर पंप लगाने के लक्ष्य मिले हैं, जिसमें से स्वीकृत 31 गोठानों में कार्य शुरू हो गया है। अन्य गोठानों में जल्द कार्य शुरू होने की बात कार्यपालन अभियंता ने कही। इसी तरह बायोगैस प्लांट के लिए 200 का लक्ष्य मिला है, जिसमें 45 बन गया है और अन्य कार्य प्रगति पर है। जलजीवन मिशन के तहत 98 के लक्ष्य में से 7 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा शेष कार्य प्रक्रियाधीन है। इस पर कलेक्टर सिंह ने शेष सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के वाटर और विद्युत फीडर को अलग करने के 51 कार्यों में 24 पूर्ण हो गया है। इसी तरह अन्य कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत शहर के मुख्य चौक चौराहों से ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने का कार्य चल रहा है। इसमें शहर के हण्डी चौक, पुराना शनि मंदिर, संजय मार्केट, गोपी टाकीज, शहीद चौक आदि जगहों के ट्रांसफार्मर शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक तथा नगर निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में अन्य जगहों के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया जाएगा। बैठक में बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री गुंजन शर्मा तथा एस.के.साहू, यू.के.शुक्ला व क्रेडा से रंजीत यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।