खरसिया
नंदेली में उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री ने बच्चों संग बांटी दीपोत्सव की खुशियां,गांव के प्यारे बच्चों को दिए कई तोहफे

नंदेली में उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री ने बच्चों संग बांटी दीपोत्सव की खुशियां,गांव के प्यारे बच्चों को दिए कई तोहफे
दीपावली पर संपन्न घरों के बच्चे नए कपड़े पहनकर पटाखे जला रहे होते हैं, तो बच्चे उनके चेहरे ताकते रहते हैं और सोंचते है कि काश हमारे पास भी पटाखे होते,
तो हम भी फोड़ सकते. ऐसे ही बच्चों के साथ खुशियां बांटने और उनके सपने साकार करने खरसिया विधान सभा क्षेत्र के विधायक पैर में चोटिल होने के उपरांत भी गृह ग्राम नंदेली में मंत्री पटेल ने बच्चों के साथ दिवाली मनाई.



