गोबर उत्पाद घर पहुंच मिलेंगे. सीईओ नितेश कुमार उपाध्याय

गोबर उत्पाद घर पहुंच मिलेंगे-सीईओ नितेश कुमार उपाध्याय

गोधन न्याय योजना से जुडकर अपनी और इससे जुडे लोगों के साथ साथ पर्यवरण सुरक्षा में भी बने नींव का पत्थर…
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत् सभी गौठानों में उच्च गुणवत्ता युक्त वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है। वर्मी खाद विक्रय को प्रोत्साहित करने तथा किसानों तक वर्मी खाद की पहूॅच सुलभ करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत पुसौर के द्वारा अभिनव पहल ‘‘गोधन हमर द्वार अभियान’’ की शुरूवात 5 मई 2021 से की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुसौर नितेष कुमार उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद पंचायत पुसौर व सीमा से लगे आस पास के शहरों व ग्रामों के अंतर्गत निवासरत छोटे व बडे कृषकों के घरों तक वर्मी कम्पोस्ट केवल एक फोन अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से आर्डर पर पहॅूचाया जावेगा। जिसके लिए विहान योजना अंतर्गत बनाये गये कलस्टर मुख्यालयों में एक – एक अटेण्डर नियुक्त किया गया है।
जिसके मोबाईल नम्बर 8602143911, 8602173911, 9329595554, 9329594711 हैं। इनके द्वारा मोबाइल कर किसानों को इस योजना और वर्मी खाद की उपयोगिता बताई जावेगी और उनसे आर्डर भी लिये जायेगें।
साथ ही कोई भी व्यक्ति दिये गये नम्बरों पर कॉल करके वर्मी खाद, कंडा, वर्मी वॉष एवं गोबर की लकडी आर्डर कर सकता है। घर पहॅूच सेवा के साथ वर्मी खाद का मूल्य राषि 15 रूपये प्रति किलो, गोबर छेना (गोबर कंडा) 150 रूपये प्रति 20 नग, गोबर की लकड़ी – 150 रूपये प्रति 12 नग एवं वर्मी वॉश 150 रूपये प्रति लीटर की दर पर घर पहुॅच सेवा दी जावेगी। इसके अलावा गोबर व मिट्टी के गमलें व दिये के आर्डर भी लिये जायेगें जिन्हें अधिकतम 10 दिवस में प्रदाय किया जावेगा। अधिक मात्रा में खाद खरीदने वाले व्यक्ति को मात्रा अनुसार छुट का प्रावधान भी किया गया है।
31-100 किलो तक 10 प्रतिशत, 101 – 500 किलो तक 15 प्रतिषत, 501-1000 किलो तक 20 प्रतिषत, 1001- 4000 किलो तक 25 प्रतिषत एवं 4001 किलो से अधिक की खरीदी पर अधिकतम 30 प्रतिशत की छुट किसानों को दी जावेगी। इस अभियान से जुड कर किसान बिना किसी परेशानी के घर बैठे वर्मी खाद एवं अन्य गोधन उत्पाद प्राप्त कर सकेगें जिससे इनके समय की बचत होगी साथ ही इस अभियान में कैष ऑन डिलीवरी एवं ऑन लाईन भुगतान की सुविधा भी दी जावेगी। इसी कडी में उपाध्याय ने बताया कि वर्मी खाद, कंडा, गोबर की लकडी एवं वर्मी वॉश के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण के साथ जैविक फसलों एवं सब्जीयों के उत्पादन से मानव स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर देखने को मिलेगा इसलिये इन्हौने लोगों से इस अभियान से जुडने की अपील की र्है।
उल्लेखनीय है कि अभियान के शुरू होने के दो दिन पूर्व ही लोगों के द्वारा फोन पर आर्डर दिया जाना शुरू हो चुका है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत पडि़गांव निवासी हेमकुमार चौधरी द्वारा दो लीटर वर्मी वॉश का आर्डर दिया गया था, जिसे आर्डर वाले दिन ही दो लीटर वर्मी वॉश घर पहुॅचा कर दिया गया एवं कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा दी गई। जिससे चौधरी काफी खुश हुए एवं इस अभियान से किसानों एवं अन्य व्यक्ति जो बागवानी के शौकीन है उन्हें भी वर्मी खाद एवं अन्य सामग्रीयॉ सस्ते दर पर घर पहुॅच सेवा के साथ मिलेगी कह कर इस अभियान का स्वागत किया।




