रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रमिकों को पंजीयन कार्ड वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने श्रमिकों को पंजीयन कार्ड योजना के तहत श्रमिकों को मिलने वाले लाभ दिलाने के निर्देश श्रम आयुक्त को दिए।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहर में 4 मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालित हो रहे हैं। मेडिकल मोबाइल यूनिट में लोगों को एक तरफ जहां मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल रही है, वही श्रमिकों का पंजीयन कार्ड भी बनाया जा रहा है। मेडिकल मोबाइल यूनिट से हर दिन शहर के चार अलग-अलग वार्डों में शिविर का आयोजन किया जाता है। मेडिकल मोबाइल यूनिट पर पहुंचकर श्रमिक कार्ड पंजीयन कराने वाले राजीव नगर निवासी जयप्रकाश देवांगन, बंगला पारा निवासी दुर्गा बाई निषाद, राजीव नगर निवासी सतीश दास मानिकपुरी, मिट्ठुमुड़ा निवासी विवेक मेहर सहित 17 मजदूरों को कलेक्टर भीम सिंह ने श्रमिक कार्ड का वितरण किया। कलेक्टर सिंह ने मजदूर कार्ड से होने वाले फायदे की जानकारी देने के साथ योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश श्रम आयुक्त को दिए। इस दौरान श्रम आयुक्त व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।