“थॉट्स 2 बाइनरी” कंपनी में अदिति दुबे को मिला ‘एसोसिएट सॉफ्टवेयर डेवलपर’ पद के साथ रू.4.8 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज का ऑफ़र)
रायगढ़ : ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ की कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग की छात्रा अदिति दुबे को “थॉट्स 2 बाइनरी” कंपनी द्वारा एसोसिएट सॉफ्टवेयर डेवलपर पद पर 4.8 लाख रूपये वार्षिक पैकेज का ऑफर दिया गया है। अदिति दुबे ओपीजेयू के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग की कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग की बीटेक-8वे सेमेस्टर की स्टूडेंट हैं और वह पिछले 10 महीने से “ मेडिको ” कंपनी में इंटर्न के रूप में काम कर रही थीं। ओपीजेयू के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक डॉ अशोक भंसाली ने अदिति दुबे की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया की “थॉट्स 2 बाइनरी” कंपनी सॉफ्टवेयर को सर्विस बिल्डिंग ब्लॉक्स, इंजीनियरिंग के रूप में प्रदान करता है, और व्यवसायों को उनकी टेक्नालाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और उनकी टेक्नालाजी से कम ध्यान भटकाने की अनुमति देता है। थॉट्स 2 बाइनरी” कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों जैसे कि मोबाइल एप्लिकेशन ऑपरेटिंग सिस्टम्स, एंड्रॉइड, रिएक्टिव नेटिव और हाइब्रिड ऐप्स, कोर सिस्टम, डेटा स्टोरेज और प्रोसेसिंग, सिस्टम इंटीग्रेशन, कनेक्ट एन्ड एक्सटेंडेड काम्प्लेक्स सिस्टम्स, परामर्श, सिस्टम डिज़ाइन एन्ड आर्किटेक्चर, यूजर इंटरफ़ेस, यूएक्स डिज़ाइन एन्ड बिल्ड, टेक्नीकल एन्ड कस्टमर सपोर्ट, आदि क्षेत्र में कार्य करती है।
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग की छात्रा अदिति दुबे को “थॉट्स 2 बाइनरी” में रू.4.8 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ एसोसिएट सॉफ्टवेयर डेवलपर पद पर चयनित होने की बधाई दी। डॉ पाटीदार ने कहा की ओपीजेयू के छात्र कंपनियों द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव्स में लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। इसी सप्ताह हमारे मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र सौरव आनंद का ‘पिन क्लिक’ में रू.4.8 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ चयन हुआ है। छात्रों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई सफलता न केवल ओपीजेयू बल्कि छात्रों के अभिभावकों के लिए भी गर्व का विषय है। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर तथा प्राध्यापकों द्वारा छात्रों के अच्छे भविष्य निर्माण के लिए किये जा रहे प्रयत्न प्रसंशनीय है। छात्रा अदिति दुबे की इस सफलता में विश्वविद्यालय की शिक्षण पद्धति -‘इक्स्पीरिऐंसिअल लर्निंग’- का विशेष योगदान रहा।
छात्रा अदिति दुबे को ‘थॉट्स 2 बाइनरी’ कंपनी में एसोसिएट सॉफ्टवेयर डेवलपर पद पर चयनित होने पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनुराग विजयवर्गीय, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के डीन डॉ. पी. एस. बोकारे, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के एसोसिएट डीन डॉ. एस. नायक , स्कूल ऑफ़ साइंस के असिस्टेंट डीन डॉ. जी. सी. मिश्रा एवं अन्य सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ज्ञातव्य हो कि रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है।