चमोली हादसा: सीएम रावत बोले, अब 200 से ज्यादा लोगों लापता, अबतक मिल चुके हैं 11 शव
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के तपोवन में नंदा देवी ग्लेशियर के एक हिस्सा टूट जाने के कारण ऋषिगंगा घाटी में अचानक विकराल बाढ़ आ गई। इस घटना में अबतक 14 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 200 से ज्यादा लोग अब भी लापता है। वहीं प्रभावित इलाके में लगातार राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर जारी है।
आज सुबह तक पानी का बहाव काफी कम हुआ है, लेकिन कुछ जगहों पर झील जैसी स्थिति बनी हुई है। तपोवन प्रोजेक्ट के पास पानी और मलबा इकट्ठा है, लेकिन यहां से करीब 16 लोगों को निकाला गया है। मिली जानकारी के अनुसार, टनल में अभी भी 30 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं।
CORRECTION: Rishiganga project at Raini completely washed away. 5 kms from there is under construction Tapovan project. As of now, around 203 people missing, 11 bodies found. There was a subsidiary company at Tapovan with 24-25 people, no info on them* till y'day: Uttarakhand CM pic.twitter.com/Ad9v4NB6V6
— ANI (@ANI) February 8, 2021
राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हादसे को लेकर कहा कि पूरी रात रेस्क्यू चलता रहा. तपोवन गांव के पास एनटीपीसी परियोजना का काम चल रहा था। हमें पता चला है कि वहां तपवोन में एक कंपनी थी, जहां 24-25 लोग थे, जो काम कर रहे थे। हादसे के बाद लापता लोगों का आंकड़ा 203 के पार पहुंच गया है। इनमें से 11 का शव बरामद कर लिया गया है। फिलहाल युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है।