
सड़क दुर्घटना अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत
खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले बायंग चौक मंगलवार की ढ़लती शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर तनाव का माहौल था।
खरसिया थाना में मृतक के बड़े भाई चन्द्रमणी राठिया ने बताया कि हम लोग दो भाई हैं मैं बडा हूं, मेरे से छोटा का नाम नेतराम राठिया है। चार जुलाई को मैं अपने घर पर था मेरा भाई नेतराम अपने दोस्त सरजु पटेल के मोटर सायकल प्लेटिना से सरजु के कार्य से बीमा राशि कलेक्शन करने गया था कि शाम करीब सात बजे देव चरण यादव मेरे घर आकर बताया कि तुम्हारा भाई नेतराम राठिया का बायंग चौक चपले में एक अज्ञात नम्बर का पिक-अप वाहन का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है। यह सुनकर मैं बायंग चौक गया। जो पता चला कि मेरे भाई को चपले अस्पताल ले गये हैं। मैं चपले अस्पताल गया तो देखा मेरा भाई को स्ट्रेचर पर लिटा कर रखे थे। मेरे भाई का मृत्यु हो चुका था तथा सरजु पटेल घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। मेरे भाई की मृत्यु पिक-अप वाहन के अज्ञात चालक के द्वारा एक्सीडेंट करने से चोट लगने के कारण हुई है। रिपोर्ट करता हूं, जांच चाहता हूं।
घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालते हुए फरार पिक-अप चालक की सरगर्मी से तलाश में जुटी खरसिया पुलिस…




