सालों बाद मां से मिल भावुक हुए मुख्यमंत्री योगी, शेयर की फोटो…
पंचूर/लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनों के उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी अपनी मां सावित्री से मिलने के लिए पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। सीएम अपने गांव पैदल ही पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की। उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही अपने घर के अन्य परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी सीएम योगी आदित्यनाथ के घर गए और उनके साथ सेल्फी ली।
सीएम योगी ने ट्विटर पर अपनी मां सावित्री देवी के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “मां.” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं। वहीं संन्यास लेने के 28 साल बाद अपने घर में रात बिताएंगे।
माँ pic.twitter.com/3YA7VBksMA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 3, 2022
मां से पांच साल बाद मिले सीएम योगी
करीब पांच साल पहले 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने घर पहुंचे थे। तब आखिरी बार उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी। बता दें कि 20 अप्रैल, 2020 में उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था। तब भी काम के चलते सीएम योगी अपने घर नहीं पहुंच सके थे। यूपी की सत्ता में दोबारा काबिज होने और मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ अपनी जन्मभूमि पहुंचे।
भावुक दिए सीएम योगी
सीएम योगी के लिए उत्तराखंड का भोजन परोसा जाएगा, जिसमें फाडू बाड़ी व अरसा (मुख्य रूप से उत्तराखंड गढ़वाल का व्यंजन) शामिल होगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें बेहद खुशी हुई। बता दें कि इससे पहले सीएम ने यमकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर सीएम योगी अपने गुरु को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज मुझे अपने गुरुओं का सम्मान करने का सौभाग्य मिला। मैं 35 साल बाद अपने अध्यापकों से मिल पा रहा हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं।