छत्तीसगढ़रायगढ़

पूंजीपथरा-अवैध कबाड़ पर कार्यवाही

ट्रक में लोड 3,50,000 का 11 टन कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार, पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही…….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग, माइनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है ।

इसी क्रम में पूंजीपथरा टी.आई. मनीष नागर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में एक दफा फिर अवैध कबाड़ के अफरा-तफरी पर कार्यवाही की गई है । जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 04.02.2021 को थाना पूंजीपथरा के उपनिरीक्षक गिरधारी साव एवं हमराह स्टाफ आरक्षक भगवती रत्नाकर, अनूप मिंज, विद्या सिदार के द्वारा ग्राम भ्रमण दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम पड़कीपहरी (गोदगोदा) में खड़ी ट्रक क्रमांक MP-28 H-1205 पर अवैध कबाड़ होने के संदेह पर ट्रक के चालक प्रेम लाल निषाद पिता गुप्ता निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी भजनडिपा राजीव गांधी नगर घनश्याम गली जूटमिल को पूछताछ किए । वाहन चालक के पास ट्रक में लोड संपत्ति का कोई कागजात नहीं मिला । वाहन का वजन कराने पर करीब 11 टन लोहा (करीब ₹3,50,000) मिला, जो सभी वाहनों के काटे गये पार्टस थे । ट्रक में लोड माल चोरी की होने के संदेह पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच-1205 किमती ₹10,00,000 रुपए समेत ₹3,50,000 कबाड़ कुल जुमला ₹13,50,000 जप्त कर आरोपी प्रेम लाल निषाद के विरुद्ध धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी कहां से कबाड़ लेकर आया और कहां खपाने जा रहा था, इस ओर निरीक्षक मनीष नागर की टीम जांच रही है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!