छत्तीसगढ़

देसी शराब दुकान मगरलोड डकैती का हुआ खुलासा, पांच चोर पकड़े गए ग्राम चारभाठा एवं बोडरा के है युवक

मगरलोड : ब्लॉक मुख्यालय नगर पंचायत मगरलोड स्थित शराब दुकान में हुए 5 लाख 81 हजार चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार आरोपी चारभाठा जिसमे दो सगे भाई गजानन वर्मा 22 वर्ष एवं करण वर्मा 25 वर्ष पिता पूरू वर्मा, ललित पिता श्याम महानंद 19 वर्ष एक अन्य लड़का चारभाठा ही गांव के है, जबकि याजेंद्र साहू पिता स्वर्गीय खिलावन साहू 29 वर्ष ग्राम बोडरा गांव के है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के गल्ले व नकदी रकम बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मगरलोड में देशी शराब की दुकान में सोमवार देर रात करीब 1.30 बजे 7 से 8 बदमाशों ने धावा बोल दिया। इससे पहले बदमाशों ने दुकान के बिजली कनेक्शन भी काट दिया। इस दौरान दुकान में दो गार्ड ड्यूटी पर थे। मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथों में तलवार, चाकू लिए बदमाशों ने दोनों गार्ड को बंधक बना लिया और उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दुकान का ताला तोड़कर वहां रखी लोहे की लगभग 1 क्विंटल तिजोरी लेकर भाग गए।

मामले की सूचना पर जिले के एसपी और तमाम अफसर मौके के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। पुलिस को जहाँ जहाँ पर संदेह रहा वहाँ वहां पर मुस्तैदी के साथ आरोपियों तक पहुचने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि लूट को अंजाम देने वाले पांचों आरोपी पैसा से भरे गुल्ला को देशी शराब दुकान के ठीक पीछे के शीतला मन्दिर तालाब में लगभग 3 फिट नीचे पानी में छिपा कर रखा था।जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है

पुलिस चोरी में किए गए हथौड़ी मिर्च पाउडर चाकू नुमालाठी डंडा बरामद किया है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!