देश /विदेश
इस बार का आम बजट इन छह स्तंभों पर है आधारित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं और ये मोदी सरकार का तीसरा बजट है। इस बार वित्त मंत्री बहीखाते की बजाय स्वदेशी टैबलेट के जरिए बजट पेश करेंगी। वहीं वित्त मंत्रालय ने एक एप लॉन्च की है जिसके जरिए देशवासी और संसद के सदस्य बजट दस्तावेजों को देख सकते हैं। इस बार वित्त मंत्री ने बजट में छह स्तंभों का उल्लेख किया है, यहां इनके बारे में पढ़िए..
पहला स्तंभ – स्वास्थ्य एवं कल्याण
दूसरा स्तंभ – भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना
तीसरा स्तंभ – आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
चौथा स्तंभ – मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना
पांचवां स्तंभ – नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास
छठा स्तंभ – न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन




