खरसिया । 30 जनवरी 1948 का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों जैसा ही था, लेकिन शाम होते होते यह इतिहास में सबसे दुखद दिनों में शुमार हो गया. दरअसल 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी जी की जान ले ली.अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले एवं आजाद भारत की सत्ता में किसानों की भागीदारी की वकालत करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आज पुण्य तिथि,शहीद दिवस है. साधना, तपस्या, बलिदान और न्याय की प्रतिमूर्ति के रूप में आप हर भारतवासी के हृदय में सदैव जीवित रहेंगे।
देश दुनिया में आज महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया जा रहा है..
कार्यक्रम में अभय महंती,रणधीर शर्मा(शहर कांग्रेस अध्यक्ष),नेत्रानंद पटेल, सुखदेव डनसेना,जमील कुरैशी,प्रिंस सलूजा,गोपाल शर्मा,रामकिशुंन आदित्य,परीक्षित राठौर,राम शर्मा,रेशम गबेल, संतोष राठौर,हरी गबेल,मैत्री कनेर,खलीलकुरैशी,राधेराठिया,दादू(तुरेकेला)राजेश सहिस,राजू सारथी, मसतराम चौहान,बालक पटेल,मनोज गबेल(ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष) एवं समस्त सम्मानीय कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे