छत्तीसगढ़

पत्रकार को बंधक बनाकर लूटपाट और दुर्व्यवाहर मामले में चार लोगों पर FIR दर्ज

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । पत्रकार को बंधक बनाकर लूटपाट और दुर्व्यवाहर मामले में चार लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। आरोपियों में हर्ष छावरिया नाम का एक युवक भी शामिल हैं, जो शराब तस्करी सहित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का पहले से ही आरोप रहा है। एक आरोपी पर जिला बदर की कार्यवाही भी चल रही है, जबकि एक अन्य पर पूर्व में ही FIR दर्ज है। पत्रकार को बंधक बनाने का ये मामला 26 जनवरी का है।

आरोप है कि पेंड्रा का पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौट रहा था, इसी दौरान रास्ते में मलटीपरपस स्कूल के सामने हर्ष छाबरिया ने उसे रोक लिया और फिर गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान बाइक की चाबी भी आरोपी हर्ष ने निकाल ली और ये कहते हुए बदसलूकी शुरू कर दी कि.. “तुम मुझे बहुत घूरता है” ….। इस दौरान हर्ष ने अबने तीन और साथियों सुशांत गौतम ,श्रीकांत ताम्रकार एवं अन्य को बुला लिया। इस दौरान मुकेश ने पत्रकार साथियों को फोन पर हो रहे घटना की जानकारी दी। फोन करने पर आरोपी हर्ष और उसके साथी ने मुकेश पर टूट पड़े और उसे खींचकर स्कूल की बाउंड्री वाल के अंदर ले गए और मोबाइल छिनकर रख लिया।

बंधक बनाए रखने के दौरान आरोपी और उसके साथी लगातार पत्रकार से गाली गलौज करते रहे। इस बीच आदतन अपराधी हर्ष छावरिया अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर दबंगई दिखाता रहा। हर्ष छाबरिया ने इस दौरान पत्रकार से कहा कि तुम मेरे बारे में पुलिस को सूचना देते हो…. तुम पत्रकारिता करोगे या जिंदा रहोगे यह मैं तय करूंगा… तुमको जिसको बुलाना है बुला लो।

मुकेश को छुड़वाने के लिए जब कुछ पत्रकार मौके पर पहुंचे, तो उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इस बीच इन पत्रकारों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा को उनके चंगुल से छुड़ाया, लेकिन  हर्ष छावरिया ने पुलिस के सामने भी सभी पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने आदतन अपराधी हर्ष छावरिया उर्फ हरु उसके साथी सुशांत गौतम, नवीन विश्वकर्मा एवं श्रीकांत ताम्रकार सभी निवासी पेंड्रा के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कौन है हर्ष छाबरिया 

हर्ष छाबरिया खुद को समाजसेवी बताता है, लेकिन उसके नाम के साथ आदतन आपराधी पर दर्ज है। 2012 में उस पर आबकारी टीम पर हमला करने का भी आरोप है। ढ़ाबा संचालक और अवैध शराब बिक्री का आरोपी मुकेश कई अन्य मामले में भी आरोपी है।  आदतन अपराधी हर्ष छावरिया जमानत पर हैं। इसके अलावा इसी आदतन अपराधी पर पेंड्रा के दुर्गा प्रसाद अग्रवाल की शिकायत पर भी पेंड्रा थाने में मामला दर्ज है ।इसी तरह उसके द्वारा जगह बदल बदल कर जुआ का फड़ चलाने का कार्य भी किया जाता है। कुछ वर्षों पहले इसी आदतन अपराधी द्वारा पंजाब ढाबा के पीछे जुआ खिलाए जाने की शिकायत पुलिस में किए जाने के कारण सामाजिक संस्था पहल के अध्यक्ष नीरज जैन पर जुए के फड़ पर छापा मारने गए तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पेंड्रा रोड के सामने ही जानलेवा हमला कर दिया था।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!