देश /विदेश
भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनी जेट फाइटर की महिला पायलट
फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली पहली महिला फाइटर जेट पायलट बन गईं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित परेड में भावना भारतीय वायुसेना की उस झांकी का हिस्सा थी जिसमें हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, सुखोई -30 एमकेआई फाइटर जेट और रोहिणी रडार के मॉडल प्रदर्शित किए गए थे। झांकी में भावना के साथ तीन अन्य पुरुष पायलट भी खड़े थे।
भावना भारतीय वायु सेना में जून 2016 में शामिल हुई थीं। वह पहली तीन महिला फाइटर पायलट में शामिल हैं। उनके अलावा अवनी चतुर्वेदी एवं मोहना सिंह भी इसी दिन वायु सेना में शामिल हुईं थीं ।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट तनिक शर्मा ने परेड के दौरान भारतीय वायु सेना के मार्च का नेतृत्व किया, जिसमें 96 वायु सैनिक एचं चार अधिकारी शामिल थे ।