नेशनल डिफेंस कॉलेज में चेयर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना को राष्ट्रपति कोविंद ने दी मंजूरी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) में प्रेसिडेंट्स चेयर ऑफ एक्सीलेंस ऑन नेशनल सिक्योरिटी की स्थापना को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, नेशनल डिफेंस कॉलेज की डायमंड जुबली के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में रक्षा सचिव अजय कुमार और कमांडेंट एयर मार्शल डी. चौधरी की उपस्थिति में ‘प्रेसिडेंट्स चेयर ऑफ एक्सीलेंस ऑन नेशनल सिक्योरिटी’ की स्थापना को मंजूरी दी।
President Kovind has approved the establishment of ‘The President’s Chair of Excellence on National Security’ at the National Defence College to mark the diamond jubilee of the institute. pic.twitter.com/sfWyID9G1i
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 11, 2020
मंत्रालय ने आगे कहा, यह चेयर न केवल कॉलेज की बौद्धिक पूंजी को बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि इसकी विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को बढ़ाने में भी काफी मददगार साबित होगी। यह चेयर नई दिल्ली स्थित नेशनल डिफेंस कॉलेज में स्थापित होगी और इसके लिए सभी शैक्षणिक, प्रशासनिक और लॉजिस्टिक सहायता दी जाएगी।
मंत्रालय के मुताबिक, एनडीसी राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र में रणनीतिक शिक्षा का इकलौता संस्थान है। कॉलेज राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक अध्ययन विषय पर 47 सप्ताह लंबा खासतौर पर तैयार किया गया पाठ्यक्रम चलाता है। इसमें 100 सदस्य शामिल हो सकते हैं, जिनमें 25 मित्र देशों के होते हैं।