देश /विदेश

CII ने सरकार को दिए सुझाव, PPP मोड में टीकाकरण कराने की सिफारिश

टीकाकरण कार्यक्रम  में CII टास्कफोर्स ने टीकाकरण कार्यक्रम में कुछ तत्वों को शामिल करने की सिफारिश की है, जो 2 प्रतिशत कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) व्यय के रूप में होगा. CII टास्कफोर्स ने कहा यह निजी क्षेत्र को कार्यबल के टीकाकरण में और वैक्सीन की पहुंच बढ़ाने में प्रोत्साहित करेगा.

सूत्रों ने कहा, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) टास्कफोर्स ने नीति अयोग के सदस्य वी के पॉल और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 (NEGVAC) को कई महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां दी हैं.

इनमें से, उद्योग निकाय ने टीकाकरण कार्यक्रम में उन तत्वों की पहचान की है, जिन्हें यदि कंपनियों द्वारा समर्थित या चलाया जाता है, तो उन्हें 2 प्रतिशत CSR खर्च के तहत माना जा सकता है.

कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत, लाभकारी संस्थाओं के एक निश्चित वर्ग को अपने तीन साल के वार्षिक औसत शुद्ध लाभ का कम से कम 2 प्रतिशत सामाजिक भलाई या सकारात्मक कार्रवाई के लिए CSR गतिविधियों के लिए खर्च करना पड़ता है.

PPP मोड में चल सकता है टीकाकरण

टास्कफोर्स ने यह भी सिफारिश की है कि सरकार निजी क्षेत्र की क्षमता का उपयोग टीकाकरण अभियान को सार्वजनिक-निजी-साझेदारी (PPP) मोड में कर सकती है. इसमें टीकाकरण के लिए पहचाने गए प्राथमिकता समूहों के साथ शिक्षकों सहित आवश्यक सर्विस प्रोवाइडर्स की कुछ श्रेणियों पर विचार करने का भी सुझाव दिया गया है.

CII हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल (HSSC) के साथ मिलकर उन सभी प्रशिक्षकों के मूल्यांकन में सरकार का समर्थन करने के लिए काम कर रहा है, जिन्हें सभी राज्यों में टीके लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

ये HSSC के साथ साझेदारी में प्रोवाइडर्स द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे और इन टीकाकारों की प्रभावकारिता और पहुंच को बढ़ाने में मदद करेंगे.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!