करबो मिलके जतन नामक कार्यक्रम लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

करबो मिलके जतन नामक कार्यक्रम लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

✍राज कुमार गबेल @अंजोरीपाली /खरसिया– कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है , और इस महामारी के संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का इस्तेमाल करने सहित साफ -सफाई, और अपने आप को इस खतरे से कैसे बचना है। इन बातों को लेकर ग्राम पंचायत अंजोरीपाली मे लोक शक्ति केंद्र रायगढ़ से जुड़ी वालेनटियर रथ बाई राज व ग्राम मीतानीन ग्रहण बाई यादव द्वारा जागरूकता कार्यक्रम घर तथा मोहल्ले के माध्यम से जोर दिया जा रहा है।

लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है।

जिसमे जिला पंचायत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास तथा लोकशक्ति समिति रायगढ़ के संयुक्त प्रयास से कोविड एकीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम बैनर तले करबो मिलके जतन नामक कार्यक्रम का ग्राम पंचायत अंजोरीपाली में आयोजन किया गया। ग्राम के घर – घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग और ओक्सीमीटर पल्स चेक कर जागरूक किया गया ।

इस कार्यक्रम में महिला पुरुष सहित बच्चे बुजुर्ग भी शामिल हो रहे हैं।ग्राम पंचायत अंजोरीपाली के गली -मोहल्ले में कोरोना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन में मौजूद लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिसमे वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि इसे लेकर जागरूक रहने की जरूरत है। साफ.-सफाई का ध्यान रखने, दिन में कई बार हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने सहित कोरोना जांच के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है…




