कर्नाटक: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुश्किल में येदियुरप्पा, बोले- हाईकमान से बात करें नाराज विधायक
कर्नाटक सरकार में विधायकों ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर कैबिनेट में जगह नहीं देने का आरोप लगाया है। अब मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हमने कल कैबिनेट का विस्तार कर लिया। हाईकमान के मुताबिक, हमने एक सीट खाली रखी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने देखा कि कुछ विधायक आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें मंत्री पद नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैंने सीमित साधनों के होने के बावजूद ही बेहतर काम किया है। कुछ लोग निराधार आरोप लगा रहे हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं आरोप लगा रहे उन सभी विधायकों से अपील करता हूं कि वो हमारे हाईकमान से बात करें, उन्हें कोई रोक नहीं रहा है। इधर-उधर प्रतिक्रियाएं देने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये पार्टी फोरम में अच्छा नहीं होगा और इससे भ्रम पैदा होगा।
I request all MLAs who are making these allegations, to talk to our high command. No one is stopping them. It's not fair to react here and there, it will not hold good in the party forum, don't create any confusion: Karnataka CM BS Yediyurappa https://t.co/epX6iRrrF9
— ANI (@ANI) January 14, 2021