दीपक शर्मा बनाए गए लोक अभियोजक

दीपक शर्मा बनाए गए लोक अभियोजक

शहर के कोतरा रोड निवासी अधिवक्ता दीपक शर्मा रायगढ़ जिले के लिए लोक अभियोजक बनाए गए हैं। लगभग ढाई दशक से जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता दीपक शर्मा पूर्व में जिला अधिवक्ता संघ के दो बार कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। शांत व सरल स्वभाव के धनी होने के कारण ही कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए वे निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। सोमवार को छग शासन विधि और विधायी विभाग ने जिला न्यायालय में उन्हें सरकार की तरफ से पैरवी करने के लिए लोक अभियोजक नियुक्त किया है। विधि और विधायी कार्य विभाग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनीष कुमार ठाकुर द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में

दीपक शर्मा को शासकीय अभिभाषक बनाया गया है। 1997 से जिला न्यायालय में स्वतंत्र प्रैक्टिस करने वाले दीपक शर्मा पूर्व में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी भी रहे हैं। उनके पिता वरिष्ठ अधिवक्ता आईपी शर्मा भी 90 के दशक में लोक अभियोजक रहे हैं। वहीं उनके छोटे भाई अमित शर्मा भी सालों से बिलासपुर हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
दीपक शर्मा को लोक अभियोजक बनाए जाने पर उनके रिश्तेदारों ,दोस्तों व समर्थकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।



