
भुपदेपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े जामपाली के कुर्रुभांठा गांव में बीते रात नीलगिरी की खड़ी फसल पर आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का गन्ना जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला भुपदेपुर थाना क्षेत्र का है ,जहां बीते रात को खड़ी फसल पर आग लग गई,यह आग इतनी भीषण थी कि तकरीबन 18 एकड़ के फसल को बर्बाद कर दिया,

पीड़ित किसानों का कहना है कि तकरीबन 10 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है,जो निलगीरी सुबबुल अन्य पौधे जल गया है रक्सापाली निवासी किसान का फसल था,उनके खेत में लगे हुए नीलगिरी का फसल लहलहा रहा था,अचानक JSWनहरपाली डेम के ओर से आग लगी और खेत को जलाकर राख कर दिया।

उनका कहना है कि आग किस कारण लगी यह अभी तक पता नहीं चल पाया है, फिर भी उन्होंने शंका जाहिर की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगाई गई है,

किसान का कहना है कि फसल पूरी तरह से तैयार था अब काटने का समय था, निलगीरी के जल जाने से उनकी माली हालत अब काफी ज्यादा खराब हो गया, हमसे बात करते हुए उन्होंने आग्रह किया कि सरकार से अनुरोध है कि इसके ऊपर हमें मुआवजा दिया जाए,

जब हमने किसान से बाताया कि किस प्रकार आग पर काबू पाया, तो उन्होंने बताया आग काफी भीषण थी,NTP लारा,SKS दर्रामुड़ा, रायगढ़ नगर निगम,खरसिया नगरपालिका परिषद,JSW नहरपाली ,नगर सैनिक कि टीम, भुपदेपुर थाना प्रभारी अमित शुक्ला थाना के दल बल के साथ स्थानीय लोगों सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग को बुझाया,यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास मे निवासरत आदिवासी परिवार के आशियाने और ज्यादा नुकसान होने की संभावना थी।

आग पर काबू करने में सहयोग करने वाले सभी का धन्यवाद कहे…



