देश /विदेशराष्ट्रीय

दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बना रही है Railway, कुतुब मीनार से होगा दोगुना, जानिए कहां बनाया जा रहा है ये?

नई दिल्ली. रेलवे हर रोज नए कीर्तिमान पेश कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे पूर्वोत्तर भारत में विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल (Railway Constructing Tallest Bridge in North East) बना रही है. जिससे नार्थ ईस्ट की शान बढ़ेगी. इस पुल की ऊंचाई करीब 141 मीटर होगी. वर्तमान में यूरोप में 139 मीटर ऊंचा रेलवे पुल है जिसके नाम विश्व के सबसे ऊंचे पुल का खिताब है. लेकिन, इस पुल के बन जाने के बाद यह खिताब उससे छिन जाएगा. इस पुल के ऊपर रेलवे करीब 280 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

इन पांच राज्यों की राजधानियों को रेलवे से जोड़ने के लिए जिरीबाम-तुपुल-इंफाल के बीच नई लाइन बिछाई जा रही है. इसी लाइन पर मणिपुर में 141 मीटर ऊंचा पुल बनाया जा रहा है. इस पुल की लंबाई 703 मीटर है. बता दें, जिरीबाम-तुपुल-इंफाल रूट पर 45 सुरंग बनाई जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इसके निर्माण का काम 2022 तक पूरा हो जाएगा. रेल मंत्री पियूष गोयल ने एक विडियो ट्वीट कर बताया है कि यहां निर्माण काम काफी तेजी से चल रहा है. जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!