रायगढ़
गुरूकुल क्रिकेट एकडमी द्वारा अंडर 13 ट्राई सीरिज कल होगा आरंभ
गुरूकुल क्रिकेट एकडमी द्वारा अंडर 13 ट्राई सीरिज 14 से होगा आरंभ
रायगढ़ – स्थानीय आई. टी. आई. परिसर में संचालित गुरूकुल क्रिकेट एकडमी द्वारा आगामी 14 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक अंडर – 13 के बच्चों का ड्युज बाल ट्राई सीरिज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गुरूकुल की टीम के साथ राउरकेला जिम खाना व जिन्दल स्कूल की टीमों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में सभी मैच 30-30 ओवर के कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि रायगढ़ आई.टी.आई. परिसर ग्राउंड में संचालित गुरूकुल क्रिकेट एकडमी द्वारा हर वर्ष अंडर – 13 और अंडर – 16 की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। उसी तारतम्ता में यह आयोजन किया गया है। जिसमें गुरूकुल की टीम के साथ कई अन्य टीमों का प्रतियोगिता होना है।